Valentine Day AI Image Kaise Banaye: वैलेंटाइन डे के लिए इस तरह आसानी से बनाएं AI इमेज!
Valentine Day AI Image Kaise Banaye: जैसा कि हम लोग जानते हैं, कि फरवरी का महीना आ गया है और इस महीने के 10 से 15 दिन कपल्स के लिए बहुत ही स्पेशल डे होता है और जैसा कि हम जानते हैं कि आज कल सोशल मीडिया पर कपल AI इमेज बहुत ही ट्रेडिंग हो रहे हैं।
जैसे की कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा है और उसके कपड़े पर उसका और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम लिखा हुआ है। इस तरह के AI इमेज इंस्टा पर और यूट्यूब पर काफी समय से चल रही है। अगर आप भी चाहते हैं कि Valentine Day पर आप और अपनी गर्लफ्रेंड की AI Image को जनरेट करवाय तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
आपका स्वागत है आर्टिकल में, आज हम बात करेंगे Valentine Day AI Image Kaise Banaye के बारे में। अगर आप भी चाहते हैं कि वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिया इमेज को बनवाएं तो आपको Being AI Image Creator की जरूरत पड़ेगी। ऐसे तो काफी सारे प्लेटफार्म हैं जो AI इमेज को जनरेट करवाती हैं, लेकिन Bing AI एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप कोई भी और किसी तरह की इमेज को जनरेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको Prompt की जरूरत पड़ेगी जो हमने इस लेख में प्रदान किया है। इसलिए Valentine Day AI Image Kaise Banaye आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Valentine Day AI Image Kaise Banaye
अगर आप भी इस सवाल से जूझ रहे हैं कि Valentine Day AI Image Kaise Banaye तो नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर को खोलना है, उसके बाद Bing AI Image Creator को सर्च करना है।
- सबसे ऊपर एक Bing Chat with & Gpt-4 नाम क्या-क्या पाएगा, जिससे आपको इंस्टॉल कर लेनी है।
- इंस्टॉल करके उस ऐप को खोलना है, उसके बाद आपको इस App में अकाउंट बनानी है।
- इसके लिए आपको सबसे ऊपर कोने में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें और उसके बाद साइन इन पर क्लिक करें।
- आपसे माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट मांगेगा, अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट है तो आप डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं, अगर नहीं है तो Create One पर क्लिक कीजिए।
- क्रिएट वन पर क्लिक करते हैं, एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ईमेल आईडी को डाल देनी है, उसके बाद सारे डिटेल्स मांगेगा, साथ ही डिटेल्स को भर देना है।
- एक बात का ध्यान रखें कि ईमेल आईडी वेरीफिकेशन के बाद आपको एक पेजल सॉल्व करने को मिलेगा।
- इंस्ट्रक्शन के अनुसार स्पेशल को सॉल्व कर दें, अगर कोई परेशानी हो तो हेल्प में जाकर मदद ले सकते हैं।
- Verification Complete होने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और फिर से आपको अप के होम पेज पर जाना है।
- होम पेज पर जाने के बाद, आपको ‘Create Image with AI’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद, आपको प्रॉम्प्टिंग का बॉक्स मिलेगा, जिसमें आपको कैसा इमेज बनवाना है, उसे प्रॉम्प्ट को को डालिए।
- Prompt: A youthful Indian couple enjoys a serene moment on a bench in a water park, but this time, the scene unfolds on the moon. Against the cosmic backdrop, the man extends a romantic proposal to the woman, presenting red roses and chocolates. The phrase “Happy Valentine Day” illuminates their surroundings with neon light. The boy dons a vibrant yellow suit, while the girl complements the lunar ambiance in a crop top and skirt, in a realistic 3D rend.
- थोड़ी देर वेट करने पर ही, आपके सामने ढेर सारे आपके प्रॉम्प्ट के अनुसार AI Image जनरेट हो जाएंगे।
- इमेज को आप अपने फोन या लैपटॉप में डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको बताया गया सारे स्टेप्स समझ में आए होंगे और आपके पास ‘Valentine Day AI Image Kaise Banaye’ इस सवाल की सॉल्यूशन मिल गई होगी।
Top 3 Prompt: Valentine Day AI Image Kaise Banaye
Prompt 01: A young Indian couple is having a sweet moment on a bench in a water park, but here’s the twist – they’re now on the moon! In this cosmic setting, the guy asks the girl to be his Valentine, giving her red roses and chocolates. The words “Happy Valentine Day” light up in neon around them. The guy is wearing a bright yellow suit, and the girl looks perfect for the moon in a crop top and skirt. It all looks so real in a 3D rendering.
Prompt 02: A guy is asking his girlfriend to be his Valentine in front of a white wall. The room is filled with roses, and there’s a sign on the wall saying “Happy Valentine Day.” The guy is wearing a shirt with “I love Khushi” written on the back. It’s all captured in a 3D illustration.
Prompt 03: In a beautiful scene, a young man takes a sincere step forward to propose to his girlfriend, Kanishka. The background is decorated with the joyful message “Happy Valentine Day,” adding to the romantic atmosphere. A realistic 3D render of the moment is requested, aiming to capture the emotion and importance of this tender moment as the boy expresses his love and commitment.
इस लेख में हमने Valentine Day AI Image Kaise Banaye के बारे में अच्छे से समझा दिया है। अब सिलेक्ट में दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करके वैलेंटाइन डे इमेज बना सकते हैं और साथ ही साथ किसी भी तरह का AI इमेज को जनरेट करवा सकते हैं। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय Hindinewsblog24.com से जुड़े रहे |