सनी लियोन इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है और आपको बता दें कि उनकी हॉट तस्वीरें भी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। इतना ही नहीं जब
का मौका मिला। काफी लंबा सफर तय करने के बाद सनी लियोन आज एक मशहूर बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन चुकी है। यहां तक कि उन्होंने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।
10 बिजनेस की मालकिन बन चुकी हैं सनी लियोन
इन दिनों सनी लियोन की बॉलीवुड में खूब डिमांड भी चल रही है और साथ ही साउथ फिल्मों में भी वह नजर आ रही है। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि वह एक बेहद ही सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन भी है। बता दें कि सनी लियोन एक या दो नहीं बल्कि 10 बिजनेस चलाती हैं। तो चलिए आज हम जाने वाले हैं कि सनी लियोन के इन 10 बिजनेस से उनकी कितनी कमाई होती है और उनकी कुल संपत्ति के साथ साथ फीस की डिटेल भी आज हम जाने वाले हैं।
सनी लियोन की करोड़ो में है नेटवर्थ
जीक्यू की एक रिपोर्ट की मानें तो आपको बता दें कि सनी लियोन एक फिल्म के लिए 1.2 करोड़ चार्ज करती है। उनकी नेटवर्थ करीब 115 करोड है। लेकिन अगर हम सनी लियोन के बिजनेस की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने 2018 में एक कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च कर दिया था। इसका नाम ‘Star Struck’ रखा गया था। बाद में सनी लियोन ने पति डेनियल के साथ मिलकर इनरवियर ब्रांड ‘इनफेमस’ भी लॉन्च किया। यहां से वह करोड़ों की कमाई करती है।
ऑनलाइन गेम की मालकिन बन चुकी है सनी लियोन
सनी लियोन एक ऑनलाइन गेम की मालकिन की बताई जाती हैं। बता दें कि सनी लियोन ने कुछ साल पहले ‘तीन पत्ती’ नामक एक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑनलाइन गेम लॉन्च कर दिया था। जिसके लिए उन्होंने एक गेम डेवलपर कंपनी के साथ पार्टनरशिप की। इसी के साथ कॉस्मेटिक बिजनेस के साथ-साथ सनी लियोन फ्रेगरेंस के दो ब्रांड भी लॉन्च कर चुकी हैं। ये ब्रांड परफ्यूम से लेकर डिओडरेंट तक के हैं।
सनी लियोन खुद हैं एक राइटर
बहुत कम लोग जानते होंगे कि सनी लियोन ने I Am Animal नामक एक वीगन एथलेटिक ब्रांड में भी अपना पैसा लगा दिया। यह ब्रांड सौ फ़ीसदी जैविक कपड़ों को बनाने के लिए काफी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस एक राइटर भी हैं और इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने 2019 में मोबाइल बेस्ट पब्लिशिंग हाउस पर अपनी 12 इरॉटिक शॉर्ट स्टोरीज को रिलीज कर दिया था। जिन्हें अभी भी आप Juggernaut एप्प पर जाकर बहुत ही आसानी से पढ़ सकते हैं।
सनी लियोन है यूके बेस्ड सॉकर टीम की मालकिन
‘मिड डे’ की एक रिपोर्ट के अनुसार सनी लियोन एक सॉकर टीम की मालकिन बन चुकी है और उन्होंने एक यूके बेस्ड आईपीएल सॉकर टीम Leicester Galactos में अपना पैसा लगाया हुआ है। सनी लियोन एनएफटी में भी अपना पैसा लगा चुकी है और इसके बाद वह भारत की ऐसा करने वाली पहली अभिनेत्री बन चुकी है। उन्होंने 2021 में डिजिटल ऐसैट्स में भी निवेश किया था। 2021 में एनएफटी Misfitz बनाने के बाद में उन्होंने खुद का ही प्लेटफार्म Dream of Sunny भी लॉन्च कर दिया था। जिसके जरिये यूजर्स वेबसाइट पर वीकली गेम खेलने के लिए ऑनलाइन एनएफटी कार्ड भी आराम से खरीद सकते हैं।
सनी लियोन ने एक्ट्रेस के साथ साथ बतौर प्रड्यूसर भी किया काम
सनी लियोन actress और producer दोनों है और उन्होंने 2015 में ‘सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट’ नाम का एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू कर दिया था। वह सेलिब्रिटी बॉक्स क्रिकेट लीग चेन्नै स्वैगर्स की मालकिन हैं। जहां से उन्हें अच्छा खासा पैसा आता है। सनी लियोन ने 2019 में भी फीमेल बेस्ट फैशन और लाइफस्टाइल वेबसाइट पर भी निवेश किया। जहां से वह करोड़ों की कमाई करती है।