Best Budget Laptops In India: दमदार प्रोसेसर व बढ़िया स्टोरेज के साथ आने वाले एचपी, डेल जैसे टॉप ब्रांड्स के ये लैपटॉप आपके 60 हजार से भी कम के बजट में होंगे फिट
Best Budget Laptops In India: लैपटॉप जैसी महंगी चीज हर व्यक्ति बार-बार नहीं ले सकता, इसलिए उसे लेने से पहले हमें काफी सोच विचार करना पड़ता है। साथ ही ध्यान रखना होता है, कि जिस भी ब्रांड के लैपटॉप का चुनाव हम अपने लिए करते हैं, वो आपके सभी मापदंडों पर खड़ा उतरता है या नहीं। एक बार को आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सही मेमरी स्टोरेज, अच्छे प्रोसेसर व पावरफुल बेटरी वाला लैपटॉप मिल भी जाए, लेकिन उसके बाद सबसे बड़ी मुश्किल जो हमारे सामने होती है वो होता है बजट।
आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें आपको हाई परफॉर्मेंस देने वाले Best Laptops In India के विकल्प मिल जाएंगे। यहां दिए गए सभी लैपटॉप एचपी, डेल, लेनोवो, एसस व एसर जैसे टॉप ब्रांड्स के हैं, जो कि आपके 60 हजार से भी कम के बजट में आसानी से फिट होते हैं। ये लैपटॉप आपको बढ़िया बैटरी बैकअप, बढ़िया स्टोरेज व अच्छे प्रोसेसर के साथ मिलते हैं, जिसमें आप बेसिक ऑफिस वर्क से लेकर बेसिक गेमिंग व वीडियो एडिटिंग भी कर सकेंगे। स्टूडेंट्स व वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह लैपटॉप सूटेबल हैं।
Best Budget Laptops In India: प्राइस, स्पेसिफिकेशन और विकल्प
अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल या फिर स्टूडेंट है व कम दाम में बढ़िया परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप तलाश कर रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट पर नजर डालें। यहां आपको 60 हजार से भी कम कीमत में आने वाले Best Student Laptop व वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए लैपटॉप मिल जाएंगे। यहां लोनोवो, डेल, एचपी जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप के बारे में आपको डीटेल से बताया गया है, जिससे आपको सही चुनाव करने में मदद मिले।
1. Lenovo Ideapad Slim Laptop
लेनोवोका यह लैपटॉप आपको क्लाउड ग्रे कलर में मिलता है, जो कि काफी थिन एंड लाइटवेट है। यह लेनोवो लैपटॉप शानदार एएमडी रायजन 5 प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि आपको 60 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है। लेनोवो के इस Best Laptops In India में आपको विंडोज 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम, एचडी ऑडियो व बैकलिट कीबोर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं इस लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड भी काफई बढ़िया है। स्टूडेंट्स व वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह एक अच्छा विकल्प है, जिसमें आपको क्लियर विजन व स्टीरियो स्पीकर्स भी मिल रहे हैं। Lenovo Laptop Price : ₹35,990
क्यों खरीदें?
- 8 जीबी रैम स्टोरेज
- 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज
- ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी
- 0.92 एमपी वेब कैम
- एएमडी रेडियन ग्राफिक्स को प्रोसेसर
- 7 घंटे एवरेज बैटरी लाइफ
- 1 किलो 650 ग्राम वेट
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है।
2. Dell 14 Laptop
डेल का यह लैपटॉप आपको डार्क सिल्वर कलर में मिल रहा है, जिसे यूजर्स ने 4 स्टार की शानदार यूजर रेटिंग दी है। इसमें आपको इंटल कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि आपको अच्छी परफॉर्मेंस देगा व Best Student Laptop है। यह डैल लैपटॉप एक्सपैंडिबल स्टोरेज के साथ आता है व इसमें आपको बढ़िया बैटरी बैकअप भी मिल ता है।
वहीं इस लैपटॉप में विंडोज 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम व इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स को प्रोसेसर दिया गया गया है, जो कि आपको काफी स्मूथ व अच्छी परफॉर्मेंस देगा। यह लैपटॉप काफी बजट फ्रेंडली है व इसमें आप बेसिक ऑफिस वर्क भी कर सकेंगे। Dell Laptop Price : ₹36,990
क्यों खरीदें?
- फिंगर प्रिंट रीडर
- बैकलिट कीबोर्ड
- 14 इंच स्क्रीन साइज
- 8 जीबी रैम व 512 जीबी एसएसडी
क्यों ना खरीदें?
- ग्राहक के मुताबिक ओवरहीट होता है।
3. HP [SmartChoice] 15s, Ryzen 5
सिल्वर कलर में आने वाला एचपी जैसे टॉप व विश्वसनीयब्रांड का यह लैपटॉप काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है व स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट है। एचपी की यह Best Laptops In India 15.6 इंच की स्क्रीन साइज में आता है, जिसकी डिस्पले भी अच्छी क्वालिटी की है।
वहीं इस एचपी लैपटॉप में विंडोज 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम, रायजन 5 प्रोसेसर, एएमडी रेडियन ग्राफिक्स को प्रोसेसर, जैसे फीचर्स दिए गए है, जो कि काम करते समय आपको बेहतर एक्सपीरियंस देंगे। HP Laptop Price : ₹43,990
क्यों खरीदें?
- 16 जीबी रैम स्टोरेज
- बिल्ट इन एलेक्सा
- माइक्रो एज डिस्पले
- लांग बैटरी लाइफ
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है।
4. ASUS VivoBook 15
एसस ब्रांड के लपटॉप आजकल मार्केट में बहुत पॉप्युलर हैं, क्योंकि यह अफॉर्डेबल होने के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए काफी सूटेबल भी होते हैं। एसस का यह एक Best Student Laptop है, जो कि आपको 15.6 इंच की स्क्रीन साइज में थिन एंड लाइट बॉडी के साथ मिलता है।
इस लैपटॉप में आपको डुअल कोर इंटल सेलरोन N4020 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, विंडोज 11 होम जैसे वो सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि एक बेसिक लैपटॉप में होने चाहिए। कम बजट में आने वाला यह लैपटॉप आपको काफी अच्छी डिस्पले व बॉडी डिजाइन के साथ मिलता है। Asus Laptop Price : ₹19,990
क्यों खरीदें?
- इंटल यूएचडी ग्राफिक्स
- एंटी ग्लेयर कोटिंग
- फिंगर प्रिंट रीडर
- बैकलिट कीबोर्ड
- बिल्ट इन माइक्रोफोन
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है।
5. Acer Aspire 5 Gaming Laptop
यह एसर लैपटॉप इस लिस्ट में शामिल बाकियों के मुकाबले बेहतर व तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। एसर का यह लैपटॉप आपको काफी कम प्राइस में मिलता है। वहीं इस Budget Laptop में आपको 16 जीबी की रैम स्टोरेज भी दी जाती है। यह एसर लैपटॉप 12th जैनरेशन इंटल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है व इसमें NVIDIA जीफोर्स RTX 2050 का ग्राफिक्स को प्रोसेसर भी दिया गया है, जो कि इसे बेसिक गेमिंग के लिए भी सूटेबल बनाता है।
वहीं इस लैपटॉप में आपको वेब काम और एलईडी डिस्पले भी मिलती है, जो कि आपको बढ़िया विजुअल एक्सपीरियंस देगी। Acer Laptop Price : ₹52,990
क्यों खरीदें?
- 1920 x 1080 स्क्रीन रेजोल्यूशन
- 1 केजी 800 ग्राम वेट
- चिकलेट कीबोर्ड
- 15.6 इंच स्क्रीन साइज
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है।
Best Budget Laptops In India के अन्य विकल्प देखने के लिए यहां करें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।
FAQ
-
1. सबसे बजट फ्रेंडली लैपटॉप कौन सा है?
इस Budget Laptop की लिस्ट में शामिल सबसे अफॉर्डेबल एसस वीवोबुक 15 लैपटॉप है -
2.स्टूडेंट्स के लिए कौन सा लैपटॉप बेस्ट है?
इस लिस्ट में शामिल एचपी व डेल के Best Student Laptop है, जो कि अच्छे प्रोसेसर के साथ अफॉर्डेबल प्राइस में भी आते हैं। -
3. सबसे अच्छा प्रोसेसर किस लैपटॉप का है?
इस Best Budget Laptops In India में शामिल एसर एस्पायर 5 लैपटॉप में आपको इंटल कोर i5 प्रोसेसर मिल रहा है, जो कि एडिटिंग व गेमिंग के लिए भी सूटेबल है।