IND vs ENG: डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे इन 5 खिलाडियों को , इंडियन टीम के सेलेक्टर्स ने किया नजरंदाज| IND vs ENG: These 5 players, who are consistently performing well in domestic cricket, were ignored by the selectors of the Indian team.
Indian Cricket Team: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है . इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. भारत-इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम. ( Image Source : Social Media )
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स के लिहाज से भारत-इंग्लैंड सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. पिछले दिनों इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ.
सौरभ कुमार| Saurabh Kumar
सौरभ कुमार डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सौरभ कुमार ने उत्तर प्रदेश के लिए 65 फर्स्ट क्लास मैचों में 280 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वह इंडिया-ए टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.
वाशिंगटन सुंदर| Washington Sunder
वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट खेल चुके हैं. जिसमें 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इस खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में 66 की एवरेज से रन बनाए हैं, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के लिए चयन नहीं किया गया.
अभिमन्यू ईश्वरन | Abhimanyu Easwaran
बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को कई बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन अब भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. अभिमन्यू ईश्वरन ने 89 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 की एवरेज से रन बनाए हैं.
सरफराज खान | Sarfaraz Khan
इस फेहरिस्त में सरफराज खान का नाम भी शामिल है. सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में लगातार संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में सरफराज खान को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है.
रजत पाटिदार |Rajat Patidar
रजत पाटिदार का डोमेस्टिक रिकॉर्ड शानदार रहा है. रजत पाटिदार ने 54 फर्स्ट क्लास मैच में 45 की एवरेज से 3845 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के नाम 11 फर्स्ट क्लास शतक दर्ज हैं. लेकिन भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए रजत पाटिदार को चुना नहीं गया है.